मुजफ्फरनगर

*विश्व हिंदू महासंघ ने हर्षोल्लास से मनाया श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास दिवस साथ ही सुबोध वर्मा बने नगरध्यक्ष*

*विश्व हिंदू महासंघ ने हर्षोल्लास से मनाया श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास दिवस साथ ही सुबोध वर्मा बने नगरध्यक्ष*

5 अगस्त मुज़फ्फरनगर:-श्री राम जन्मभूमि के शिलान्यास और भूमि पूजन के 3 वर्ष पूरे होने पर विश्व हिंदू महासंघ ने मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में 21 दीपक जलाकर किया हनुमान चालीसा का पाठ तथा सभी की सहमति पर जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा जी संगठन के प्रति लगन और योगी जी में आस्था जताने वाले सुबोध वर्मा को नगरध्यक्ष की जिम्मेदारी दी सभी ने उन को माला पहनाकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सुबोध वर्मा ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा कि जो विश्वास आपने मुझ पर जताया है उस पर में कोई भी आंच नहीं आने दूंगा और विश्व हिंदू महासंघ की विचारधारा को जन जन तक हर युवा तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा से करूंगा और योगी जी महाराज के हाथों को मजबूत करने के लिए तत्पर रहूंगा उसके पश्चात नवनियुक्त नगरध्यक्ष सुबोध वर्मा ने भगवान भोलेनाथ को भोग लगाकर उनका आशीर्वाद लिया हर हर महादेव के नारों से शिव चौक गूंज उठा
इस मौके पर:- वैभव यादव,मनोज कोशिक,विनोद गर्ग,अरविंद ठाकुर,अनुज सिंघल,तरुण गुप्ता,प्रतीक गोस्वामी,मनोज सोलंकी,सुनील धनगर,संजय यादव,ध्रुव सूद,दीपक शर्मा, जतिन सोनकर,आकाश पाल,सूरज सैनी,विपुल गुप्ता,विशाल सैनी, वंश शर्मा,अमन पाल,रोहित यादव,मुकेश वाल्मीकि, उज्जवल यादव,श्रीकांत ठाकुर,नितिन यादव उपस्थित रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!