*मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा एटूजेड रोड के चौड़ीकरण करने व अतिक्रमण हटवाने सहित कई प्रोजेक्ट पर की गई स्वीकृति प्रदान*
*मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा एटूजेड रोड के चौड़ीकरण करने व अतिक्रमण हटवाने सहित कई प्रोजेक्ट पर की गई स्वीकृति प्रदान*

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की 57वीं बोर्ड बैठक बुधवार को प्राधिकरण मुख्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मण्डलायुक्त सहारनपुर अटल कुमार राय ने की।
बैठक में प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा ने बताया कि इस 57वीं बैठक में पूर्व में आयोजित 56वीं बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई। साथ ही भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत शामली महायोजना-2031प्रारूप) के भाग (क) एवं भाग (ख)-कै़राना को परिचालन विधि से स्वीकृत प्रस्ताव के रूप में पुष्टि दी गई।
इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 को भी बोर्ड द्वारा अंगीकृत किया गया। बैठक में एटूज़ेड रोड के चौड़ीकरण को लेकर भी महत्त्वपूर्ण
इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशन-2025 को भी बोर्ड द्वारा अंगीकृत किया गया। बैठक में एटूज़ेड रोड के चौड़ीकरण को लेकर भी महत्त्वपूर्ण लिया गया
जिसमें समयबद्ध रूप से अतिक्रमण हटाने, अवैध निर्माणों पर रोक लगाने और आवश्यक भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मुजफ्फरनगर महायोजना-2031 के अंतर्गत जोनल प्लान की आरएफपी तैयार कर शासनादेशों के अनुसार निविदा प्रक्रिया के माध्यम से कन्सल्टेन्ट चयन किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई।