राष्ट्रीय

30 सितम्बर को भारतीय वायुसेना मनाएगी स्थापना दिवस, इस बार भोपाल में गरजेंगे लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर

30 सितम्बर को भारतीय वायुसेना मनाएगी स्थापना दिवस, इस बार भोपाल में गरजेंगे लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर

भारतीय वायुसेना 30 सितंबर को अपना शौर्य और करतब दिखागी। दरअसल मौका होगा वायुसेना के 91वां स्थापना दिवस का। भारतीय वायुसेना 30 सितम्बर को भोपाल में मनाने जा रही है। इस अवसर पर राजधानी भोपाल के बड़े तालाब भोजताल के ऊपर मल्टी-एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट एयर शो में वायुसेना का शौर्य और पराक्रम दिखाई देगा। एयर शो में तेजस, मिराज जैसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर करतब दिखाएंगे।

एयरफोर्स के अधिकारी एयर मार्शल एके भारती और एयर वाइस मार्शल वीएस चौधरी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य वरिष्ठ सैन्य एवं गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल होंगे। आमजन भी इस फ्लाईपास्ट को देख सकते हैं।

एयर शाे के लिए भोपाल का चयन किये जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि भोपाल में हमने सर्वे में पाया कि स्टैंडर्ड हाइट्स पर पक्षी कम हैं। इसलिए हमने शो के लिए भोपाल को चुना। इसके लिए हमने एक स्टडी की थी। एयर मार्शल एके भारती ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए मप्र शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें इस पूरे आयोजन के सफल संचालन के लिए शासन और प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला है।

इस फ्लायपास्ट के लिए 30 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर अब तक भोपाल पहुंच चुके हैं। इनमें 25 विमान राजाभोज एयरपोर्ट और बाकी तीन ईएमई सेंटर में खड़े किए गए हैं। आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से फाइटर प्लेन उड़ान भर कर भोपाल आएंगे। कुछ प्लेन भोपाल एयरपोर्ट और हेलीकॉप्टर थ्री ईएमई सेंटर से भी उड़ान भरेंगे। खास बात ये भी है कि महिला पायलट भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगी।

इस मौके पर एयर वाइस मार्शल वीएस चौधरी ने बताया कि भारतीय वायुसेना द्वारा मध्य प्रदेश सरकार को लड़कू विमान तेजस का मॉडल भेंट किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को मॉडल भेंट किया जाएगा और इसे विधानसभा परिसर में रखा जाएगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!