राष्ट्रीय

आर्सेलरमित्तल इस्पात के ‘भूमि पूजन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री, संयंत्र की क्षमता में होगा इजाफा

आर्सेलरमित्तल इस्पात के ‘भूमि पूजन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री, संयंत्र की क्षमता में होगा इजाफा

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आर्सेलर मित्तल और निप्पन स्टील के संयुक्त उपक्रम ‘आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया (एम/एन इंडिया)’ के हजीरा संयंत्र की कच्चे इस्पात की क्षमता 90 लाख टन सालाना से बढ़कर 1.5 करोड़ टन सालाना हो जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात में आर्सेलरमित्तल के हजीरा इस्पात संयंत्र की विस्तार परियोजना के ‘भूमि पूजन’ कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आर्सेलर मित्तल और निप्पन स्टील के संयुक्त उपक्रम ‘आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया (एम/एन इंडिया)’ के हजीरा संयंत्र की कच्चे इस्पात की क्षमता 90 लाख टन सालाना से बढ़कर 1.5 करोड़ टन सालाना हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: ट्विटर के नए मालिक मस्क, कमान संभालते ही सीईओ अग्रवाल समेत चार अधिकारियों की छुट्टी
इसके लिए कंपनी को इस महीने की शुरुआत में पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिली थी। भूमि पूजन कार्यक्रम दोपहर को दो बजे होगा। इसमें केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ऑनलाइन तरीके से शामिल होंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और नवसारी से सांसद सी आर पाटील भी कार्यक्रम में शरीक होंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!