*नकली किताब छापने में पिता-पुत्र पर केस,,प्रतिष्ठित दुकाने भी संदेह के घेरे में*
*नकली किताब छापने में पिता-पुत्र पर केस,,प्रतिष्ठित दुकाने भी संदेह के घेरे में*


नकली गाइड पुस्तक छापने में पुलिस ने रेलवे रोड स्थित एक पुस्तक भंडार के संचालक पिता-पुत्र पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
बीते शुक्रवार को मेरठ से आई टीम के सदस्य व वादी अखिल गुप्ता ने बताया कि पिछले दो साल से उनकी किताब राष्ट्रीय बाल भारत की नकली किताबे बेचने की शिकायत आ रही थी। जिससे अशोक प्रकाशन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अशोक प्रकाशन की टीम ने पुलिस के साथ रेलवे रोड स्थित मल्होत्रा पुस्तक भंडार पर छापेमारी की। छापे में पुस्तक भंडार से 40 नकली किताबे पाई गईं। पुलिस ने पारस मल्होत्रा व पिता रवि मल्होत्रा के खिलाफ धोखाधड़ी व कॉपीराइट का मुकदमा कायम कर लिया है। वही इंस्पेक्टर सदर बाजार डीसी सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी व कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनो पिता पुत्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। इस मामले के चलते जिले की कई प्रतिष्ठित दुकाने भी संदेह के घेरे में आ गई है जहां ओवररेटिंग पर यानी एमआरपी हटा कर किताबे बेचने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

