*उप जिलाधिकारी ने विगत देर रात्रि अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन, भोपा पुल के नीचे माल गोदाम, जानसठ पुल के नीचे, महावीर चौक रोडवेज, भोपा पुल के निचे सहित अन्य स्थानों पर निरीक्षण किया*
*उप जिलाधिकारी ने विगत देर रात्रि अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन, भोपा पुल के नीचे माल गोदाम, जानसठ पुल के नीचे, महावीर चौक रोडवेज, भोपा पुल के निचे सहित अन्य स्थानों पर निरीक्षण किया*


_________________________
*उप जिलाधिकारी सदर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए फुटपाथ, पुल के नीचे, खुले में,सड़को पर नहीं सोय कोई बेसहारा, पहुंचाया जाए रेन बसेरा*।
__________________________ मुजफ्फरनगर 25 दिसम्बर 2025 जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी ने विगत देर रात्रि अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन, भोपा पुल के नीचे, माल गोदाम, जानसठ पुल के नीचे, महावीर चौक, रोडवेज, भोपा पुल के ऊपर सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खुले में सो रहे कुछ लोगों को अपनी गाड़ी से रेन बसेरों में भिजवाया।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि रात्रि में फुटपाथ ,पुल के नीचे, खुले में,सड़को पर नहीं सोए कोई बेसहारा, रेन बसेरों व शेल्टर हाउस में पहुंचनाने के साथ रेन बसेरा में ठहरने व सोने की व्यवस्था सुनिश्चित कि जाए।
उप जिलाधिकारी सदर ने लोगों से अपील किया की कोई भी गरीब तथा राहगीर खुले में न सोय प्रशासन के द्वारा जनपद, तहसील, विकास खंड, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्था कि गई है, वहां पहुंच कर रात्रि में ठहर सकते हैं इसका कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा और ठंड से बचे ।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहां की खुले में कोई ना सोए आमजन को सूचना अवश्य दी जाए। चिन्हित स्थानों पर अलाव को व्यवस्था आग तापने के लिए ठंड से बचाव हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।।
