*मुजफ्फरनगर- शुकतीर्थ में स्थित गंगा घाट पर श्री नामदेव धर्मशाला में चल रहे सौंदर्यकरण कार्य का जायजा लेने पहुंचे समिति पदाधिकारी*
*मुजफ्फरनगर- शुकतीर्थ में स्थित गंगा घाट पर श्री नामदेव धर्मशाला में चल रहे सौंदर्यकरण कार्य का जायजा लेने पहुंचे समिति पदाधिकारी*

*जनपद मुजफ्फरनगर के पावन तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में स्थित गंगा घाट पर श्री नामदेव धर्मशाला में चल रहे सौंदर्यकरण कार्य का जायजा लेने के लिए धर्मशाला के सम्मानित पदाधिकारी पहुंचे, और चल रहे कार्यों का बारीकी निरीक्षण करते हुए आगे की कार्य योजना पर चर्चा की, आपको बता दे श्री नामदेव धर्मशाला काफी प्राचीन है जिसका नवीनीकरण कराया गया है जिसमें बड़ा कथा भवन भी तैयार कराया गया है इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करते हैं, वही धर्मशाला में सुविधाओं के साथ कैमरे भी बनाए गए हैं जिसमें श्रद्धालुओं के साथ-साथ यात्रीगण भी विश्राम कर सकते हैं, अध्यक्ष मन्नू लाल नामदेव की देखरेख में श्री नामदेव धर्मशाला का कार्य चल रहा है और आगे भी धर्मशाला को भव्य रूप देने की कार्य योजना चल रही है, धर्मशाला में मंदिर का भी निर्माण हुआ है, जिसमें श्री राधा कृष्ण जी की युगल जोड़ी, मां दुर्गा, और शिव परिवार विराजमान है, और श्री कृष्ण के अनन्य भक्त संत नामदेव जी भी इस मंदिर में विराजमान है, अध्यक्ष मन्नु लाल नामदेव के साथ धर्मशाला के पदाधिकारी गोपाल नामदेव अजय कुमार देवेंद्र कुमार और अमरदीप भी आज धर्मशाला में पहुंचे और सभी व्यवस्थाओं को देखा, और मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक कर दर्शन करते हुए भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया, अध्यक्ष मन्नू लाल नामदेव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि श्री नामदेव धर्मशाला में और सुविधाएं भी दी जाएगी और पूरी धर्मशाला को भव्य रूप देते हुए सभी जरूरी कार्य पूरे किए जाएंगे, कथा आयोजन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कथा भवन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सभी श्रद्धालु पूरी श्रद्धापूर्वक अपने आयोजन अच्छे से पूर्ण कर सके