*मुजफ्फरनगर – थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा जाली करेंसी नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 अभियुक्तगण गिरफ्तार*
*मुजफ्फरनगर - थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा जाली करेंसी नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 अभियुक्तगण गिरफ्तार*

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 5,30,000/- रुपये जाली करेंसी नोट, लेपटॉप, प्रिन्टर व जाली नोट छापने के अन्य उपकरण, 05 मोबाइल फोन तथा 01 बुलेट मोटरसाइकिल बरामद।*
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा तथा एसओजी प्रभारी श्री जोगेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30.03.2025 को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा जाली करेंसी नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 06 अभियुक्तगण को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत न्याजूपुरा-कब्रिस्तान वाले मार्ग पर एक मकान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 5,30,000/- रुपये जाली करेंसी नोट, लेपटॉप, प्रिन्टर व जाली नोट छापने के अन्य उपकरण तथा 01 बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गयी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 96/2025 धारा 180/181/182/111 बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 29/30.03.2025 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चुंगी-02 पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि 01 मोटरसाइकिल पर जाली करेंसी नोट छापने का कार्य करने व नोटों को बाजार में चलाने वाले 02 अभियुक्तगण आने वाले हैं। कुछ समय पश्चात 01 बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्तगण को पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 500 व 100 के जाली करेंसी नोट व मोबाइल फोन तथा 01 बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत न्याजूपुरा में स्थित 01 किराये के मकान में जाली करेंसी नोट छापने का कार्य किया जाता है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर मौके से 04 अन्य अभियुक्तगण को जाली करेंसी नोट छापते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से जाली करेंसी नोट, प्रिन्टर, लेपटॉप व अन्य उपकरण तथा मोबाइल फोन आदि बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 96/2025 धारा 180/181/182/111 बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* गुड्डु पुत्र पवन निवासी ग्राम भमौरी थाना सरधना, मेरठ।
*2.* फारूख उर्फ सितारा पुत्र तरीकत निवासी मैना पुट्ठी थाना सरूरपुर, मेरठ।
*3.* रितेश उर्फ विपिन पुत्र सेवाराम निवासी मोहकमपुर थाना टीपीनगर, मेरठ।
*4.* सुगनु उर्फ आकाश पुत्र सतीश निवासी ग्राम भपारसी थाना सरधना, मेरठ।
*5.* अंकित पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम भमौरी थाना सरधना, मेरठ।
*6.* निखिल पुत्र अनील कुमार निवासी मोहकमपुर थाना टीपीनगर, मेरठ।
*वांछित/फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* रोहित पुत्र अजीत निवासी मटौर थाना मोदीनगर, गाजियाबाद।
*2.* सचिन उर्फ जोनी पुत्र सतीश निवासी आजादनगर, पानीपत, हरियाणा।
*बरामदगी-*
✅ 5,30,000/- जाली करेंसी नोट (5 लाख रुपये 500 के नोट व 30 हजार रूपये 100 के नोट)
✅ 01 प्रिन्टर
✅ 01 लेपटॉप
✅ नकली नोट छापने के उपकरण (01 वाटर मार्क फ्रेम, 01 वाटर मार्क (गांधी जी), 01 हीटिंग स्टाम्प मशीन, 01 लेमिनेटिंग मशीन, 05 इंक (विभिन्न प्रकार की), 01 सैंसोडाइजर इंक, 01 बटर पेपर, 01 नीली टेप, 01 डिमोटिंग पाउडर, 01 प्रेस वाइपर, 01 सोना कोट पाउडर, नकली नोट प्रिंटिग पेपर, 01 जेके बॉन्ड खाली पेपर,01 मखमली सफेद कपड़ा आदि)
✅ 01 बुलेट मोटरसाइकिल यूपी 15 ई.एन. 2786
✅ 05 मोबाइल फोन
*गिरफ्तार अभियुक्त सुगनु उर्फ आकाश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0- 253/21 धारा 147/148/149/302/307/323/452/504/506 भादवि थाना सरधना, मेरठ।
*2.* मु0अ0सं0- 748/21 धारा 174ए भादवि थाना सरधना, मेरठ।
*3.* मु0अ0सं0- 434/23 धारा 120बी/395/412 भादवि थाना व 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
*4.* मु0अ0सं0- 96/2025 धारा 180/181/182/111 बीएनएस थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त रितेश उर्फ विपिन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0- 590/19 धारा 354/504 भादवि थाना टीपी नगर, मेरठ
*2.* मु0अ0सं0- 96/2025 धारा 180/181/182/111 बीएनएस थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त फारूख उर्फ सितारा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0- 434/23 धारा 120बी/395/412 भादवि थाना व 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
*2.* मु0अ0सं0- 96/2025 धारा 180/181/182/111 बीएनएस थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0- 450/23 धारा 307 भादवि व 3/9/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
*4.* मु0अ0सं0- 91/22 धारा 379/411 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0- 93/24 धारा 380/457 भादवि थाना जानी, मेरठ।
*6.* मु0अ0सं0- 99/24 धारा 379 भादवि थाना जानी, मेरठ।
*7.* मु0अ0सं0- 177/24 धारा 380 भादवि थाना सरधना, मेरठ।
*8.* मु0अ0सं0- 385/22 धारा 386/507/120बी भादवि थाना सरधना, मेरठ।
*9.* मु0अ0सं0- 398/22 धारा 394/411 भादवि थाना सरधना, मेरठ।
*10.* मु0अ0सं0- 435/19 धारा 379/411 भादवि थाना सरधना, मेरठ।
*11.* मु0अ0सं0- 454/19 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना सरधना, मेरठ।
*12.* मु0अ0सं0- 129/24 धारा 379/411 भादवि थाना सरूरपुर, मेरठ।
*13.* मु0अ0सं0- 229/19 धारा 411/414 थाना सरूरपुर, मेरठ।
*14.* मु0अ0सं0- 283/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सरूरपुर, मेरठ।
*15.* मु0अ0सं0- 295/22 धारा 147/148/149/323/506/352/452 भादवि थाना सरूरपुर, मेरठ।
*16.* मु0अ0सं0- 40/23 धारा 395/397/511 भादवि थाना कोतवाली मण्डी, सहारनपुर।
*17.* मु0अ0सं0- 119/22 धारा 182/352/415/452/504/506 भादवि थाना सरूरपुर, मेरठ।
*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका जाली करेंसी नोट छापकर उन्हे मार्केट में सर्कुलेट कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करने का एक संगठित गिरोह है। हमारे गिरोह में सभी सदस्यों का अलग-अलग कार्य है। हमारे द्वारा दिन में अन्य कार्य किया जाता है तथा रात्रि में जाली करेंसी नोट छापने का कार्य किया जाता है। हमारे गिरोह के सदस्य रितेश, सुगनु उर्फ आकाश, अंकित व निखिल के द्वारा जाली करेंसी नोट छापने का कार्य किया जाता है। रितेश के द्वारा जाली करेंसी नोटों की डिजाइनिंग का कार्य किया जाता है तथा अंकित व निखिल उपरोक्त के द्वारा जाली करेंसी नोटो की प्रिन्टर की सहायता से छपाई, वाटरमार्क लगाना, नोटों की कटिंग आदि का कार्य किया जाता है तथा तैयार जाली नोटों की गड्डियां तैयार कर उन्हे बाजार में चलाने हेतु गुड्डु व सुगनु उर्फ आकाश और जौनी उर्फ सचिन को दे दिया जाता है। गुड्डु, सुगनु उर्फ आकाश, जौनी उर्फ सचिन तथा रोहित उपरोक्त द्वारा राहचलते लोगों को लालच देकर उन्हे 25000/- असली रुपये के बदले में 1,00,000/- जाली करेंसी नोट दे देते हैं। फरार अभियुक्त रोहित उपरोक्त हमारे गिरोह का लीडर है तथा उसके द्वारा ही नोटों को बनाने में प्रयोग होने वाले सामग्री (स्याही, पेपर, वाटरमार्क आदि) को लाया जाता है तथा आने वाले लाभ में से वह सभी को उसका हिस्सा दे देता है। हमारे द्वारा कुछ दिन पूर्व ही थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में इस किराये को मकान को लिया गया है तथा हम कुछ समय पश्चात अपना स्थान बदलते रहते हैं ताकि हम पुलिस की पकड से बच सकें। इस प्रकार हमारे द्वारा जाली करेंसी नोट छापकर तथा उन्हे बाजार में चलाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है।
*गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम-*
*1.* थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 जोगेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 अखिल चौधरी, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 अजय गौड़, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*5.* उ0नि0 मोहित चौधरी, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*6.* उ0नि0 मोहित कुमार, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* उ0नि0 संजय सोलंकी, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*8.* है0का0 321 जितेन्द्र त्यागी एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*9.* है0का0 577 विक्रान्त चौधरी एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*10.* है0का0 54 नितिन मलिक, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*11.* है0का0 211 जोगेन्द्र सिंह, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*12.* है0का0 265 बृहमप्रकाश, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*13.* है0का0 709 सचिन अत्री, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*14.* है0का0 785 कपिल तेवतिया, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*15.* है0का0 391 तरूणपाल, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*16.* है0का0 812 गुरनाम सिंह, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*17.* है0का0 103 मनवीर सिंह, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*18.* का0 349 मोहित कुमार, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*19.* का0 489 रवि राणा, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*20.* का0 621 पिन्टु कुमार, एसओजी टीम, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*