*पी.आर.पब्लिक स्कूल में यातायात माह के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
*पी.आर.पब्लिक स्कूल में यातायात माह के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

यातायात के नियम अपनाएं
अपनी यात्रा सुगम बनाएं
यातायात के नियमों का पालन करने हेतु छात्र छात्राओं को दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ*********** *यातायात जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं का किया गया उत्साहवर्धन *************** नाबालिगों से वाहन न चलाने हेतु की गई अपील*********** यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज 22/11/2023 को पी.आर.पब्लिक स्कूल मुजफ्फरगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के व पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह के निर्देशन मे तथा चित्र अधिकारी यातायात शरद शरण शर्मा एवं प्रभाती चकिया आचार्य श्री उम्मेद कुमार के पर्यवेक्षण में यातायात जागरूकता सम्बंधी कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवम यातायात के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई। यातायात जागरूकता अभियान का शुभारम्भ मानसी सिंघल जी प्रधानाचार्या पी.आर. पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर , डा राजीव कुमार, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवम पुष्पेन्द्र कुमार, यातायात उपनिरीक्षक द्वारा मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर द्वारा *यातायात जागरुकता अभियान* के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। डा राजीव कुमार द्वारा नाबालिगों से वाहन न चलाने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सफल छात्राओं नेहा कौशिक नूपुर कश्यप शौर्य राणा ध्रुव शोबती अक्षय कुमार, अदिति पाल, ईशा चौधरी, कृष्णा, सिमरन का अतिथियों द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। यातायात उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा *यातायात के नियमों का पालन करने हेतु छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु *सड़क सुरक्षा शपथ* दिलाई गई एवम गुड सेमेरिटन के विषय मे जानकारी दी गई। मानसी सिंघल द्वारा छात्र छात्राओं से यातायात के नियमों का पालन करने के साथ जीवन मे अनुशासन अपनाने हेतु अपील की गई। जनपद मुजफ्फरनगर में बालिका शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डा राजीव कुमार द्वारा निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यातायात जागरूकता कार्यक्रम/ *सड़क सुरक्षा शपथ* कार्यक्रम मे मानसी सिंघल को उनके द्वारा समाजहित मे किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति ने उपस्थित गण मान्य व्यक्तियों को बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट कर उनका सम्मान किया तथा छात्र छात्राओं को यातायात संबंधित जानकारी देने के लिए उनका हृदय से धन्यवाद किया कार्यक्रम का संचालन दिव्या शर्मा द्वारा किया गया।