*मुजफ्फरनगर – तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत विधान सभा चरथावल में सेवा , सुरक्षा व सुशासन की थीम के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं एवं जनहित की कल्याणकारी योजनाओं की संबंध में तीसरे दिन का कार्यक्रम किया गया आयोजित*
*मुजफ्फरनगर - तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत विधान सभा चरथावल में सेवा , सुरक्षा व सुशासन की थीम के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं एवं जनहित की कल्याणकारी योजनाओं की संबंध में तीसरे दिन का कार्यक्रम किया गया आयोजित*

मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में आज दिनांक *27.03 .2025* को पुनः तहसील सदर क्षत्रान्तर्गत विधानसभा चरथावल में *ʺसेवा , सुरक्षा व सुशासनʺ* की थीम के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं एवं जनहित की कल्याणकारी योजनाओं की संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में *राजस्व विभाग‚ पूर्ति विभाग‚ श्रम विभाग‚ स्वास्थ्य विभाग‚ बाल विकास विभाग‚ कृषि विभाग व समाजकल्याण विभाग* एवं अन्य विभागों से संबंधित स्टॉल विधिवत रूप से लगाई गई स्टालों पर विभागों के सक्षम अधिकारी उपस्थित रहे । *कार्यक्रम का उद्घाटन चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुण्डीर व बघरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गौरव चौधरी द्वारा किया गया।* इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी श्री प्रवीण कुमार व सम्बन्धित ग्राम सचिव सहित विभिन्न विभागों के सभी सक्षम अधिकारी, क्षेत्र के ग्राम प्रधान गांव के कृषक उपस्थित रहे कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थीयो को आयुषमान कार्ड वतिरित किये गये‚ कृषि विभाग द्वारा कृषको को ट्रेक्टर की चाबी व कृषक यंत्र‚ राशन विभाग द्वारा राशन कार्ड वितरित किय गये साथ ही विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।