*मुंबई में जी-लर्न द्वारा आयोजित “पिनैकल 2023” एनयुल अवार्ड्स समारोह में किड्जी जानसठ रोड मुजफ्फरनगर पीपल्स चॉइस अवार्ड के विजेता घोषित*
*मुंबई में जी-लर्न द्वारा आयोजित "पिनैकल 2023" एनयुल अवार्ड्स समारोह में किड्जी जानसठ रोड मुजफ्फरनगर पीपल्स चॉइस अवार्ड के विजेता घोषित*

मुंबई में जी-लर्न द्वारा आयोजित “पिनैकल 2023” एनयुल अवार्ड्स समारोह में किड्जी जानसठ रोड मुजफ्फरनगर पीपल्स चॉइस अवार्ड के विजेता बने। इस कार्यक्रम का आयोजन सहारा स्टार होटल मुंबई में किया गया जहां 2100 किड्जी स्कूलो में से जानसठ रोड स्थित किड्जी स्कूल को ये अवॉर्ड प्रदान किया गया I इस अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि Zee TV के मालिक श्री सुभाषचंद्रा जी रहे व Zee Learn के सीईओ श्री मनीष रस्तोगी एवं सीओओ श्री हिमांशु याज्ञनिक ने इस अवॉर्ड को स्कूल के डायरेक्टर डॉ. रजत जिंदल व सेंटर हेड श्रीमती प्रियंका जिंदल को प्रदान किया।
इस अवार्ड समारोह में पूरे देश के स्कूल्स ने भाग लिया। डॉ रजत जिंदल ने पुरस्कार जीतने के बाद खुशी जताते हुए कहा, “सबसे पहले मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने पीपल्स चॉइस अवॉर्ड के लिए हमे अपने मत दिए। यह पुरस्कार हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह केवल स्कूल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ही नहीं, बल्कि इसे देखते हुए भी दिया जाता है कि हमारे बच्चों के अभिभावक आपको कितना प्यार और समर्थन देते हैं। मैं इसलिए सभी अभिभावको को हमारे स्कूल पर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं।” श्रीमती प्रियंका जिंदल ने कहा कि यह जीत पूरे मुजफ्फरनगर शहर की जीत हैं और इस अवॉर्ड से मुजफ्फरनगर शहर का नाम पूरे भारत देश में ऊँचा हुआ है।
डॉ सुभाषचंद्रा जी द्वारा स्कूल की विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा भी की गयी।