उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति द्वारा माटीकला व माटी शिल्प कला के पॉवर चालित चाक का किया गया वितरण
उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति द्वारा माटीकला व माटी शिल्प कला के पॉवर चालित चाक का किया गया वितरण

माटीकला व माटी शिल्प कला के पॉवर चालित चाक (पाट्रीव्हील) चाक का वितरण……
सरकार की जो योजनाएं है पात्र लाभार्थियो तक पहुचना अनिवार्य।…………… अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति
.
मुजफ्फरनगर 24.05.2022……. उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गोला प्रजापति जी के द्वारा कलेक्टेट सभागार मे प्रजापति समाज के व्यक्तियों को पट्टों की समस्याओं बाबत् समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया तथा प्रजापति समाज के कामगारो को निःशुल्क 25 विद्युत चालित चाक वितरण किये गये, जिसमे ए0डी0एम0, (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, श्री दीपक चन्द पन्त, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी सहारनपुर मण्डल सहारनपुर, श्री सोमप्रकाश, प्राचार्य, मडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद, एस0डी0एम0 बुढ़ाना, श्री संजय सदस्य माटीकला बोर्ड श्री राजबीर सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एंव श्री टी0पी0सिंह, राहुल कुमार, जमीर हसन, सुमितकुमार, दीपककुमार श्री सुरेश कुमार उपस्थित रहे।