मुजफ्फरनगर

-“नो हेलमेट – नो हाइवे” अभियान- (मानवीय संवेदना और जीवन रक्षा का संकल्प)

-“नो हेलमेट – नो हाइवे” अभियान- (मानवीय संवेदना और जीवन रक्षा का संकल्प)

उत्तर प्रदेश में सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम व दुर्घटना में होने वाली मानवीय क्षति को कम करने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल करते हुए जनपद में “नो हेलमेट – नो हाइवे” अभियान संचालित किया गया है।

 

इसी क्रम में आज दिनांक 09.01.2026 को नगर क्षेत्र के थानाप्रभारियों द्वारा थानाक्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पंप संचालको व मिल/फैक्ट्री संचालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा सडक सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे *नो हेलमेट – नो हाइवे अभियान* के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी । सभी पैट्रोल पंप संचालकों से अपील की गयी कि हेलमेट का प्रयोग नही करने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दे साथ ही फैक्ट्री/मिल संचालकों से भी अपील की गयी आपके कार्यस्थल पर आने वाले ऐसे कर्मचारी जो दोपहिया वाहन का प्रयोग करते हैं सभी वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने। इसके साथ ही पुलिस द्वारा फैक्ट्री/मिल में कार्य करने वाले कर्मियों को यातायात नियमों का पालन करने तथा हेलमेट का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गयी ।

 

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!