व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की सदर बाजार इकाई के द्वारा अपने कुंबे में की गई बढ़ोतरी
व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की सदर बाजार इकाई के द्वारा अपने कुंबे में की गई बढ़ोतरी

आज दिनांक *25/02/2023 को सदर बाजार इकाई* द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई जिसके *अध्यक्षता शलभ गुप्ता* द्वारा की गई।
*संचालन सदर बाजार इकाई महामंत्री अंकुर गोयल* द्वारा किया गया ।
*सदर बाजार इकाई अध्यक्ष प्रवीण तायल द्वारा शलभ गुप्ता जी के निर्देशानुसार पवन गर्ग को उपाध्यक्ष और सर्वेश तायल को सचिव के पद पर मनोनित किया* गया।
*इकाई महामंत्री अंकुर गोयल और रजनीश मित्तल ,मनीष सिंघल* द्वारा नवनियुक्त दोनो पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया और व्यापारियों के हित मै कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
*लवी बंसल,पियूष गोयल,देवेश गर्ग,अक्षित अग्रवाल* द्वारा होली के कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा गया जिसमे सबने सहमति जताई।
*पवन गर्ग और सर्वेश तायल द्वारा जिलाध्यक्ष जी का आभार* प्रकट किया गया और कहां की जो जिम्मेदारी आज आप लोगों ने हमे प्रदान की है उसका हम पूरी ईमानदारी से पालन करेंगे और सदैव व्यापारियों के हित के लिए संघर्षरत रहेंगे।
*बैठक मै* शलभ गुप्ता,प्रवीण तायल,अंकुर गोयल,रजनीश मित्तल,रमित मित्तल,देवेश गर्ग,आकाश अग्रवाल,अक्षित अग्रवाल,लवी बंसल,पीयूष गोयल,मनीष सिंघल दीपांशु गर्ग आदि व्यापारी मौजूद रहे।