मुजफ्फरनगर
चौ छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
चौ छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरनगर – स्थानीय चौ छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ के पी सिंह ने की उन्होंने अपने उद्वोधन में बताया कि “उत्तर- प्रदेश” की स्थापना 24जनवरी 1950 को हुई थी उससे पहले,यह प्रदेश आगरा – अवध संयुक्त प्रांत के रूप में जाना जाता था,इस अवसर पर प्राचार्य जी ने “हमारी संस्कृति – हमारी पहचान” विषय पर प्रदेश के गठन एवं प्रदेश की संस्कृति आदि के बारे में विस्तार से बताया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर्स डॉ अरुण कुमार, डॉ ओमबीर सिंह, ने अपने विचार विद्यार्थियों से साझा किए। डॉ टेशू कुमार,डॉ रेखा भवनानी, डॉ निधि लूथरा एवं रा से यो के अधिकारी डॉ हरीशंकर, डॉ संयोनी दास डॉ सुधीर पाल आदि का सक्रिय योगदान रहा।


