मुजफ्फरनगर

01 जिलाबदर/टॉप-10 अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार

01 जिलाबदर/टॉप-10 अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार


थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि दिनांक 27.05.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को *सूजड़ू कट, शामली बाइपास से गिरफ्तार* किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
*1-* शौकीन पुत्र महमूद निवासी कुगंरपट्टी सुजड़ू थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगीः-*
*1-* 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

नोटः- गिरफ्तार अभियुक्त शौकीन उपरोक्त थाना कोतवाली नगर का जिलाबदर व टॉप-10 अपराधी है, जिस पर गौकशी, मादक पदार्थ तस्करी, आयुद्ध आधिनियम आदि जैसी संगीन धाराओं में करीब आधा दर्जन अभियोग दर्ज हैं।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!