बुढाना के गांव अटाली में जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में चार हत्यारोपी गिरफ्तार,आलाकत्ल बरामद
बुढाना के गांव अटाली में जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में चार हत्यारोपी गिरफ्तार,आलाकत्ल बरामद

बुढ़ाना। पुलिस ने अटाली गांव के खूनी संघर्ष में हुई हत्या के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किए गए। क्षेत्र के गांव अटाली में जमीनी मामले को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले थे।घटना में दोनों ओर से कई ग्रामीण घायल हो गए थे। मामले में उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते हुए एक युवक अमित की रास्ते में मौत हो गई थी। स्वजन ने 11 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने चार हत्यारोपितो को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किए। इंस्पेक्टर रवेंद्र यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपित गांव अटाली के आशीष पुत्र धर्मवीर, कमल पुत्र बाबू, धर्मवीर पुत्र दिन्ना, अर्जुन पुत्र चन्द्रपाल है। आरोपितों की निशानदेही पर एक बलकटी, एक बल्लम, दो डंडे बरामद किए। पूछताछ के बाद चारों आरोपितों का चालान कर दिया गया