ब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 201 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 201 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

मुजफ्फरनगर। मानवता व विश्वबन्धुत्व को समर्पित सन्त निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में आयोजित मानव एकता दिवस के अवसर पर 41वें रक्तदान शिविर का आयोजन रूड़की रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में किया गया। जिसमें सन्त निरंकारी मिशन के 201 श्रद्धालु भक्त एवं सेवादारों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त एकत्रित करने हेतु जिला चिकित्सालय के डॉ0 सौराज सिंह के निर्देशन में ब्लड बैंक की टीम ने रक्तसंग्रह किया। इस अवसर पर सत्संग समारोह भी आयोजित किया गया] जिसकी अध्यक्षता जोनल इन्चार्ज कुलभूषण चौधरी ने की।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर जोनल इन्चार्ज कुलभूषण चौधरी, क्षेत्रीय संचालक संजीव कुमार व प्रदीप कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर कुलभूषण चौधरी ने कहा कि रक्तदान करके हम जीवन (मौत) से जूझ रहे इंसान की जान बचाते हैं। इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। मानवता की सेवा करते हुए सन्त निरंकारी मिशन अपना अमूल्य योगदान दे रहा है, यह वास्तव में प्रशंसीय है। युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी ने आध्यात्मिक जागृति के माध्यम से आपसी भाईचारे एवं मिलवर्तन का विश्वभर में संदेश दिया। साथ ही सेवा के पुंज, समर्पित गुरू-भक्त चाचा प्रताप सिंह जी व अन्य भक्तों को भी इस दिन स्मरण किया जाता है।
इसके अतिरिक्त संयोजक हरीश कुमार द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों सहित डॉक्टर एवं उनकी टीम का तथा रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवम्बर माह में किया गया और यह मुहिम मिशन के अनुयायियों द्वारा निरंतर पिछले 37वर्षो से चलायी जा रही है, जिसमें अभी तक 7,585 रक्तदान शिविरों से 12,47,367 यूनिट रक्तदान जनकल्याण की भलाई हेतु एकत्रित किया जा चुका है। मीडिया सहायक सुशील अंश ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी ने मानवता को यह संदेश दिया कि- *रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए।’* संत निरंकारी मिशन के भक्तजन इस संदेश को चरितार्थ करते हुए दिन रात मानवमात्र की सेवा में तत्पर है और वर्तमान सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार इस मुहिम को निरंतर और आगे बढ़ाया जा रहा है।
संत निरंकारी मिशन द्वारा जनहित की भलाई हेतु समय&समय पर विश्व भर में अनेक सेवाएं की जा रही हैं जिससे समाज का समुचित विकास हो सके, जिनमें मुख्यतः स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र, निःशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में ज़रूरतमंदों की सहायता इत्यादि। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। इन सभी सेवाओं के लिए मिशन को राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर सराहा एवं सम्मानित भी किया गया है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!