Property Seizure under 14(1) Gangsters Act…….चिन्हित माफिया भूरा उर्फ फैजान की 17.63 लाख की सम्पत्ति जब्त
Property Seizure under 14(1) Gangsters Act.......चिन्हित माफिया भूरा उर्फ फैजान की 17.63 लाख की सम्पत्ति जब्त

थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर
भूरा उर्फ फैजान पुत्र फारुख कुरैशी निवासी कुटेसरा थाना चरथावल, मुज़फ्फरनगर के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही।
अभियुक्त भूरा उर्फ फैजान वर्ष 2001 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
👉 अभियुक्त भूरा उर्फ फैजान उपरोक्त के विरुद्ध गौकशी, हत्या का प्रयास, गुण्डा अधिनियम व गैगंस्टर अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त भूरा उर्फ फैजान थाना चरथावल का हिस्ट्रीशीटर (HS- 26A) अपराधी है।
*अभियुक्त भूरा उर्फ फैजान की सीज की गयी चल/अचल सम्पत्ति का विवरण -*
*1.* 124 वर्ग मीटर में बना मकान (मौहल्ला खानकाह, नई आबादी, कस्बा व थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर में स्थित)
अभियुक्त भूरा उर्फ फैजान उपरोक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति, जिसकी कीमत लगभग 17.63 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*