उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराज्य

नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा मोहल्ला जनकपुरी में श्मशान घाट हेतु 26 लाख रुपए के कार्यों का किया शिलान्यास

नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा मोहल्ला जनकपुरी में श्मशान घाट हेतु 26 लाख रुपए के कार्यों का किया शिलान्यास

नगर पालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल एवं विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संयुक्त रुप से रुड़की चुंगी से मदीना चौक लिंक रोड के मध्य जनकपुरी मोहल्ला में स्थित श्मशान घाट पर अंकन 26 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्य का शिलान्यास किया शिलान्यास करते हुए माननीय सभासदगण की गौरवमई मौजूदगी में कार्य का शुभारंभ किया गया l श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि मिट्टी भराव और चार दिवारी के अलावा मृतक बच्चों को मिट्टी के सुपुर्द करने की भी व्यवस्था करेंl साथ ही मेन गेट ड्राइंग डिजाइन के आधार पर मानक एवं गुणवत्ता परक निर्माण कराए जाने के भी पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिए गए l इस अवसर पर श्री ओम सिंह, श्री अरविंद धनगर श्री विपुल भटनागर, श्री अमित बॉबी, श्री हनी पाल, श्री विकास गुप्ता माननीय सभासदगण के अलावा श्री नौशाद कुरेशी, श्री राजकुमार, श्री अनु कुरेशी माननीय सभासद पति के अतिरिक्त लिपिक श्री अशोक ढींगरा, श्री मनोज बालियान, ठेकेदार अंशुल सिरोही तथा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू आदि स्थानीय नागरिक मौजूद रहे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!