फेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर महिला की जान बचाने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
फेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर महिला की जान बचाने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

06.11.2022 की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री ब्रिजेश कुमार शर्मा को एक महिला द्वारा की गई फेसबुक पोस्ट जिसमें लिखा था “मौत की तैयारी शुरू, अलविदा दोस्तों।” का संज्ञान लेकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसपर थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा तत्काल साईबर सैल को फेसबुक पोस्ट व आईडी से अवगत कराते हुए महिला के नम्बर व पते की जानकारी की गई। जानकारी पर प्राप्त पते पर पहुंचकर थाना प्रभारी द्वारा महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से महिला के कमरे को खुलवाया गया तो देखा कि महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी। जिसपर थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से महिला को तत्काल जिला अस्पताल, मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल से उसके घर पहुंचाया गया। जानकारी करने पर महिला द्वारा बताया कि वह अवसादग्रस्त थी तथा उसने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करना चाहा । पिछले वर्ष उसके बेटे की मृत्यु हो गई थी, तथा वह अपने पति से अलग अपनी मां के साथ रहती है।
महिला की मां द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन सहित पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*