मुजफ्फरनगर
शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी
शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

गांव मोहल्ले के लोगों से अपील कर कहा कि कहीं भी शराब बिक रही हो हमें करें सूचित
मुजफ्फरनगर- खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनपद का आबकारी विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के निर्देश पर सोमवार को खतौली आबकारी निरीक्षक कमलेश्वर कश्यप, जानसठ आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी और शहर आबकारी निरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में पूरी आबकारी विभाग की टीम ने खतौली विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में शराब की दुकानों पर एवं मीट मांस की दुकानों पर भी छापेमारी की। शराब की दुकानों पर छापेमारी कर स्टॉक चेक किया गया एवं गली, मोहल्ले और गांव में चौराहों पर बैठे लोगों से अपील की गई कि कहीं भी अवैध रूप से शराब बिक रही हो या कोई भी प्रत्याशी अवैध शराब बांट रहा हो तो आबकारी विभाग को सूचित करें, सख्त कार्यवाही की जाएगी