मुजफ्फरनगर

*जय श्री राम “श्री सालासर धाम” में महाशिवरात्रि पर किया गया महाआरती का भव्य आयोजन*

*जय श्री राम "श्री सालासर धाम" में महाशिवरात्रि पर किया गया महाआरती का भव्य आयोजन*

.

महाशिवरात्रि के पावन महोत्सव पर श्री सालासर बालाजी धाम पचेंडा रोड मुजफ्फरनगर में प्रतिष्ठापित भगवान श्री नर्मदेश्वर महादेव बारह ज्योतिर्लिंग की महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। श्री सालासर बालाजी धाम के पदाधिकारी सेवादार राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि के शुभ महोत्सव महापर्व पर प्रातः काल से ही भक्तों का ताता पूरे दिन लगा रहा । भक्तजनों द्वारा धाम में प्रतिष्ठित ज्योतिर्लिंग पर रुद्राभिषेक के आयोजन दिनभर चलें। दूर-दूर नगर व देहात क्षेत्र से बाबा के भक्त जनों द्वारा बाबा का हर हर महादेव के महामंत्र के साथ जलाभिषेक किया गया। सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि रात्रि में श्री सालासर धाम द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तजनों द्वारा बाबा की महाआरती में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। महा आरती के पश्चात प्रसादम् लगाकर भोग वितरण किया गया।
इस अवसर पर सेवादार सौरभ गर्ग जी सपरिवार, नीरज बंसल ,राजीव बंसल ,आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग ,अजय मित्तल, दिनेश कुमार ,नितिन तायल , डॉ कमल गुप्ता,पवन जी, बृजमोहन वर्मा, वरुण गर्ग ,कार्तिक गोयल, आयुष गोयल ,अभी शर्मा सहित अन्य सेवादार व श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!