*यातायात माह–नवम्बर 2025 : बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में “एक रास्ता है जिन्दगी…” कार्यक्रम का आयोजन, लघु फिल्म व नुकड नाटक से यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक*
*यातायात माह–नवम्बर 2025 : बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में "एक रास्ता है जिन्दगी..." कार्यक्रम का आयोजन, लघु फिल्म व नुकड नाटक से यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक*





वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर वरिष्ठ संजय कुमार वर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रुप में रहे उपस्थित, जागरुकता कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान देने वालो को किया सम्मानित, यातायात नियमों का पालन करने की अपील के साथ जनपद को दुर्घटना मुक्त बनाने का लक्ष्य
यातायात माह नवम्बर 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 29.11.2025 को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में बड़े उत्साह, अनुशासन और रचनात्मकता के साथ एक रास्ता है ज़िन्दगी…” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस का संवाद, संगीत व सीख से भरी प्रस्तुति रही जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना तथा युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा
*कार्यक्रम का शुभारंभ-* कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर संजय कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया तथा सभी उपस्थित अतिथियों, विद्यार्थियों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों,गणमान्य लोगों के साथ राष्ट्रगान गायन हुआ। कॉलेज स्टाफ व पुलिस अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
*आकर्षक प्रस्तुतियाँ एवं जागरूकता कार्यक्रम-* मुज़फ्फरनगर पुलिस व कॉलेज/स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रिपल राइडिंग, ओवरस्पीडिंग व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने के दुष्परिणामों को प्रभावी तरीके से दर्शाया गया। गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से सड़क सुरक्षा को मनोरंजन के साथ जोड़कर सार्थक संदेश दिया गया साथ ही लघु फिल्म प्रदर्शित कर यह समझाया गया कि एक छोटी-सी लापरवाही कैसे बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। कार्यक्रम को रोचक, प्रभावशाली और सीख से भरपूर बनाने में यातायात पुलिस की टीम, कॉलेज प्रशासन तथा एनसीसी कैडेट्स का विशेष योगदान रहा।
*उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, एनसीसी केडेट्स व नागरिकों का सम्मान-* यातायात व्यवस्था सुधारने एवं जनजागरूकता फैलाने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों, एनसीसी केडेट्स, नागरिकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का प्रेरणादायी संबोधन-*
अपने संबोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने कहा कि—सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान बचाता है। हमारा लक्ष्य “दुर्घटना-मुक्त मुज़फ्फरनगर” बनाना है। पुलिस का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि जीवन बचाना है, जो हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने युवाओं से यातायात नियमों को रोजमर्रा की आदत बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, क्षेत्राधिकारी यातायात रविन्द्र प्रताप, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी राजू कुमार साव, प्रभारी निरीक्षक मन्सूरपुर, यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगण, बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, प्रशिक्षु पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारीगण तथा कॉलेज स्टाफ सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी से “सेफ्टी प्लेज” दिलवाया गया कि वे नियमों का पालन करेंगे व दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि एक जिम्मेदार, सुरक्षित और जागरूक समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। “सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों व ट्रकों के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। संबंधित पुलिस अधिकारियों को ऐसे सभी अवैध रूप से खड़े वाहन हटवाने एवं उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए, ताकि सड़क सुरक्षा और यातायात सुगमता सुनिश्चित की जा सके।”
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE
