मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना का विस्तृत निरीक्षण, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क चश्मों का वितरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना का विस्तृत निरीक्षण, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क चश्मों का वितरण

मुज़फ्फरनगर – 30 जनवरी 2026 जनपद मुज़फ्फरनगर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा अभी उनके साथ उपस्थित रही।
निरीक्षण के अवसर पर राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ. सुनील तेवतिया द्वारा ओपीडी, लेबर रूम, दवा वितरण कक्ष, पंजीकरण काउंटर, साफ-सफाई व्यवस्था एवं दवाओं की उपलब्धता का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रणव तेवतिया को स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने, मरीजों को समयबद्ध उपचार सुनिश्चित करने, अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने तथा शासन की मंशा के अनुरूप सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान आशाओं के कार्यों की समीक्षा की गई तथा उन्हें आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आईडी जनरेट करने एवं ऑनलाइन प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाएं, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं से गर्भवती महिलाओं की देखभाल, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार नियोजन, क्षेत्रीय सर्वेक्षण एवं जन-जागरूकता संबंधी कार्यों की भी जानकारी ली गई और कार्यों में और अधिक सक्रियता लाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि जनपद में आम जन को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमित निरीक्षण एवं समीक्षा के माध्यम से कमियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

