*मुजफ्फरनगर – चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग विषय पर अयोजित हुआ कार्यक्रम*
*मुजफ्फरनगर - चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग विषय पर अयोजित हुआ कार्यक्रम*

दिनांक : 15/04/2024
जनपद मुजफ्फरनगर की सर्कुलर रोड स्तिथ चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु “कैरियर काउंसलिंग” विषय पर एक कार्यक्रम का अयोजन महाविद्यालय के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन इकाई के तत्वधान में आयोजित हुआ । कार्यक्रम अध्यक्ष एवमं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के पी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हमारा महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने कहा कि करियर में सफलता के लिए सही मार्गदर्शन की बहुत महत्व पूर्ण भूमिका है और ऐसे कार्यक्रम निचित ही छात्रों के लिए उपयोगी साबित होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता टाइम्स ऑफ इंडिया समूह से भगत सिंह राठी जी रहे । उन्होनें विस्तार से टाइम प्रो ऐप के प्रयोग के बारे में छात्रों को जानकारी प्रदान की साथ ही टाइम पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। साथ ही साक्षातकार , रिज्यूम बनाने , डिजिटल शिक्षा के अवसर, लक्ष्य निर्धारण, समस्या समाधन कौशल के बारे में विस्तार विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में बीएससी कृषि, बीएससी विज्ञान संकाय तथा बीकॉम के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समन्वय एवम संचालन प्रशिक्षण एवमं सेवायोजन इकाई के प्रभारी डॉ रवीश कुमार वर्मा ने किया ।