मुजफ्फरनगर

उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सर्कुलर रोड, मुजफ्फरनगर में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सर्कुलर रोड, मुजफ्फरनगर में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दिनांक 24.01.2026 को उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सर्कुलर रोड, मुजफ्फरनगर में भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान, अपराध नियंत्रण व सुदृढ कानून/सुरक्षा व्यवस्था में प्रयोगार्थ आधुनिक शस्त्रों का प्रदर्शन, सडक एवं यातायात सुरक्षा तथा साइबर जागरूकता से संबंधित विशेष स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से आमजन को सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं डिजिटल सतर्कता के विषय में जागरूक किया गया।

 

🔸 कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। अधिकारियों द्वारा स्टॉलों का निरीक्षण किया गया तथा आमजन से संवाद कर पुलिस की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव एवं कानून व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं।

 

🔸 इस अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों एवं सहायता हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर जागरूकता स्टॉल के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया सुरक्षा, डिजिटल लेन-देन में सावधानी जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही आधुनिक शस्त्रों का प्रदर्शन के माध्यम से पुलिस की सशक्त तैयारी एवं आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता को प्रदर्शित किया गया। यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु स्टॉल लगाया गया जिसमैं आमजन को यातायात नियमों के विषय में तथा सडक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न संकेतकों व नियमों के विषय में जागरूक किया गया।

 

🔸 इसके उपरांत अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन द्वारा सभागार कक्ष में माननीय गृहमंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस के संदेश को ध्यानपूर्वक देखा एवं सुना गया, जिसमें प्रदेश की उपलब्धियों, विकास कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।

 

🔸 मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा इस आयोजन के माध्यम से समाज में सुरक्षा, सजगता एवं सहभागिता की भावना को सुदृढ़ करने का सफल प्रयास किया गया, जिसे उपस्थित नागरिकों द्वारा सराहना प्राप्त हुई।

 

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!