मुजफ्फरनगर

*श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज में किया गया वार्षिक समारोह का आयोजन, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर किया उत्साहवर्धन तथा उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं*

*श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज में किया गया वार्षिक समारोह का आयोजन, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर किया उत्साहवर्धन तथा उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं*

दिनांक 14.02.2025 को श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह को बुके देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समारोह में मौजूद छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व अध्यापकगण को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही हर समस्या की एकमात्र कुंजी है, आप सब अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे तभी आप अपने समाज और परिवार का विकास कर सकते है इसलिए अपने गुरुजनों से अच्छी शिक्षा प्रदान कर आगे बढ़ें। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले तथा जीवन में कुछ पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहें। संबोधन के पश्चात उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सम्मानित करते हुए सभी का उत्सावर्धन किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। अंत में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!