जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में आबकारी दुकानों पर लगाये जाने वाली pos (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन के सम्बंध में समस्त अनुज्ञापियों एवम विक्रेताओं का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में आबकारी दुकानों पर लगाये जाने वाली pos (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन के सम्बंध में समस्त अनुज्ञापियों एवम विक्रेताओं का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

♦️ *आबकारी विभाग* ♦️
*जिला पंचायत सभागार में, जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में आबकारी दुकानों पर लगाये जाने वाली pos (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन के सम्बंध में समस्त अनुज्ञापियों एवम विक्रेताओं का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया*
मुज़फ्फरनगर -जिला पंचायत सभागार में, जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश की अध्यक्षता में आबकारी दुकानों पर लगाये जाने वाली pos (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन के सम्बंध में समस्त अनुज्ञापियों एवम विक्रेताओं का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, pos मशीन के निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित अनुज्ञापियों एवम विक्रेताओं को मशीन को चलाने के तरीके,उसके रख रखाव आदि के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी मुज़फ्फरनगर के प्रांगण में समस्त अनुज्ञापियों को pos मशीन वितरित की गयी। उसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था,जिनके द्वारा शराब के थोक एवम फुटकर अनुज्ञापियों को शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार खाद्य लाइसेंस लिए जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।