जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना पुलिस द्वारा 03 गौकश अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 रास गौवंश, गौकशी के उपकरण व अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना पुलिस द्वारा 03 गौकश अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 रास गौवंश, गौकशी के उपकरण व अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.03.2023 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा 03 शातिर गौकश अभियुक्तगण को जंगल ग्राम विज्ञाना से जौला की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 रास गौवंश, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* सादाब उर्फ दानिश पुत्र मौ0 इशाक निवासी सेक्टर 11 मोती मस्जिद थाना नौचंदी जनपद मेरठ।
*2.* महराज पुत्र मौ0 रफीक निवासी चुन्नू वाली गली मकान न0 122 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ।
*3.* इन्तजार पुत्र इस्तकार अहमद निवासी समर गार्डन पुलिस चौकी के पास स्विमिंग पुल के सामने वाली गली 40 फुटा रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ।
*बरामदगीः-*
➡️01 रास गौवंश।
➡️*गोकशी करने के उपरकरण-* 01 लकडी का गुटका, 01 कुल्हाडी, 01 रेत, 01 रस्सी।
➡️घटना में प्रयुक्त 01 होन्डा गाडी नं0 DL 3C BA 3372।
➡️01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
➡️02 चाकू नाजायज।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री मांगेराम कर्दम थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री सुनील कसाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 640 निर्वेश शर्मा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 602 जितेन्द्र सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2093 राजीव अत्री थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2105 योगेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 352 अनुज कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*