SSP विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों का धर पकड़ अभियान जारी
SSP विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों का धर पकड़ अभियान जारी

मुज़फ्फरनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10-11-2022 को पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर के सघन पर्यवेक्षण व प्र0नि0 राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में व0उ0नि0 संजय कुमार आर्य द्वारा मय हमराही फोर्स के वाद संख्या 04/09/2022 धारा 354 बी/452/506 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्तगण 1- मेहराज पुत्र अलीदीन 2- सरफराज पुत्र अलीदीन नि0 मौ0 मुर्दापट्टी कस्बा व थाना चरथावल मु0नगर को उनके मस्कन से समय करीब 12.40 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः*-
1- व0उ0नि0 श्री संजय कुमार आर्य
2- का0 239 नितिन कुमार
3- कां0 2307 सुखवीर सिंह
*नाम पता वारण्टी*-
1-मेहराज पुत्र अलीदीन नि0 मौ0 मुर्दापट्टी कस्बा व थाना चरथावल मु0 नगर
2-सरफराज पुत्र अलीदीन निवासी उपरोक्त