ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

विकास कार्य को लेकर नोडल अधिकारी की अघ्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई

विकास कार्य को लेकर नोडल अधिकारी की अघ्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई

1- अपने अपने विभागो की जिम्मेदारी निभाये अधिकारी—- नोडल अधिकारी।
2.- साफ-सफाई व एंटी लारवा फोगिग का कार्य के दिए निर्देश— नोडल अधिकारी।
3- लम्बित पडे कार्यो में तेजी लाए अधिकारी—-नोडल अधिकारी।

शासन के निर्देशानुसार आज दिनॉक 06.09.2021 में जिला सभागार कक्ष में नोडल अधिकारी डा0 सरोज कुमार विशेष सचिव ए0पी0सी0 शाखा द्वारा अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी लोग अपने अपने विभागो में अपने कर्तव्यो एवं दायित्यो का निर्वाहन करें एवं अपने कार्यालयो में समय से आकर फरियादियो की शिकायतो निस्तारण जल्द से जल्द करें। स्वास्थ्य विभाग को कडे शब्दो में निर्देशित किया है कि यह समय महामारी का है ऐसे समय में समय से डेगु , मलेरिया ,चिकन गुनिया जैसी अनेको बिमारीयो का खतरा बना हुआ है ऐसे समय मेें एंटी लारवा टीम द्वारा जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराते रहे इस अभियान में विशेष रुप से स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह सभी जगह सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखें।
उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के इस मौसम में घर के बर्तनों, कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज की पीछे की ट्रे, घरों के आसपास पड़े टायर, टूटे लोहे व प्लास्टिक के पात्रो में पानी ना इकट्ठा होने दें क्योंकि मच्छर इन्ही में पनपते हैं सप्ताह में एक बार इन्हें साफ अवश्य करें क्योंकि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है इसलिए मच्छर के काटने से बचने के लिए जरूरी है कि हम पूरी बांह के कपड़े पहने और मच्छरदानी एवं अन्य उपायों का प्रयोग करें।
और नोडल अधिकारी द्वारा सभी विभागो के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग के लम्बित कार्याे में तेजी लाये, अगर किसी प्रकार की रूकावट है तो मुझे अवगत करायें ताकि मैं उस कार्य को शासन स्तर पर अवगत करवा सकें। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आलोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री महावीर सिंह फौजदार, एवं समस्त अधिकारी उपस्थित रहें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!