मुजफ्फरनगर

विजय वर्मा ने बॉर्डर पर चीन को दिया कड़ा संदेश

विजय वर्मा ने बॉर्डर पर चीन को दिया कड़ा संदेश

पेमा खंडू मुख्यमंत्री अरुणाचल प्रदेश ने भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा की जा रही तवांग यात्रा का स्वागत तवांग में बहुत जोरदार तरीके से किया जिसमें वह स्वयं उपस्थित थे। भारत तिब्बत सहयोग मंच के संस्थापक माननीय इंद्रेश जी,राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल, राष्ट्रीय मंत्री पंकज गोयल के निर्देशन में कपिल त्यागी प्रांत महामंत्री, विजय वर्मा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर व भारत तिब्बत सहयोग मंच के सभी दूर-दराज से आए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बुमला बॉर्डर पर जाकर भारत के झंडा लहराए ओर भारत माता की जय, वंदे मातरम, चीन की सीमा चीन की दीवार बाकी सब कब्जा है आदि नारे लगाकर चीन को कड़ा संदेश दिया कि अपनी विस्तार वादी नीति को छोड़कर भारत की अवैध रूप से कब्जा की हुई जमीन को जल्द से जल्द भारत को सोंपे और यह भी संदेश दिया कि अवैध रूप से तिब्बत पर किए गए कब्जे को भी हटाकर तिब्बत को स्वतंत्र करें यह यात्रा पिछले 11 वर्षों से लगातार तवांग में बुमला बॉर्डर पर जाकर संपूर्ण की जाती है और सभी प्रदेशों के प्रतिनिधि आकर प्रतिनिधित्व करते हैं।
इस यात्रा में सतपाल ढल, राजेंद्र कुमार, राजीव मोहन गुप्ता, शंभू, सूर्यकांत, अशोक, श्यामसुंदर, रोशन, शिवानंद, मांगेराम, अमित कौशिक, सुभाष, सुबोध, काशीनाथ , किशन, अमित गोयल, नितिन, सुभाष आदि लोग ने भाग लिया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!