उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेशमुजफ्फरनगरराज्यराष्ट्रीयशिक्षासामाजिकस्वास्थय

*पीपल की छांव में गंगा चौपाल का आयोजन – नदियों का संरक्षण एवं स्वच्छता विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन*

*पीपल की छांव में गंगा चौपाल का आयोजन - नदियों का संरक्षण एवं स्वच्छता विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन*

आज 18 सितम्बर 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में *जिला गंगा समिति* द्वारा स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज ग्राम पंचायत काकड़ा, ब्लॉक व तहसील बुढाना, जनपद मुज़फ्फरनगर में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की निर्मलता, अविरलता एवं संरक्षण हेतु विद्यालय के प्राकृतिक प्रांगण में पीपल की छांव में गंगा चौपाल का आयोजन किया गया।

डॉ राजीव कुमार द्वारा छात्राओं को जनपद से होकर गुजरने वाली/ बहने वाली नदियों गंगा, सोलानी/ बाण गंगा, काली नदी व हिंडन नदी के विषय में जानकारी दी गई।

विद्यालय प्रवक्ता श्रीमती मीनाक्षी द्वारा बालिकाओं को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

नदियों के संरक्षण एवं स्वच्छता विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें सफल प्रतिभागियों को एग्जाम पैड वितरित कर एवं फूलमाला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन राजीव कुमार प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग/ सदस्य सचिव जिला गंगा समिति के मार्गदर्शन में डॉ राजीव कुमार एवं जिला परियोजना अधिकारी हर्ष कुमार द्वारा किया गया।

उक्त आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रधानाचार्य मंजुला के नेतृत्व में अंजली, रवीना, काजल एवं निक्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!