मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – भारत विकास परिषद शक्ति शाखा द्वारा नई मंडी स्थित गौशाला में की गई गौ सेवा*

*मुजफ्फरनगर - भारत विकास परिषद शक्ति शाखा द्वारा नई मंडी स्थित गौशाला में की गई गौ सेवा*

भारत विकास परिषद शक्ति शाखा परिवार के सौजन्य से स्थाई प्रकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 11 मई 2025 को मातृ दिवस के पावन अवसर पर नई मण्डी गौशाला मे प्रातःकालीन *गौसेवा* का आयोजन शाखा द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में शाखा परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिससे समाज में गौमाता के प्रति प्रेमभाव, और गौसेवा के प्रति जनजागृति का संचार किया गया। गौ सेवा के आयोजक * निखिलेश गौड एवम वीनस गौड रहे जिन्होंने इस सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया ओर कार्य क्रम के बाद सबको जलपान भी कराया गया ।इस अवसर पर हमारे प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी नेत्र चिकित्सा अंचिन कन्सल जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल रहे जिनको शाखा अध्यक्ष निर्वेश हुडडा जी ने अंग वस्त्र धारण करा कर सम्मानित किया गया ओर आपका आभार प्रकट किया गया । मुख्य अतिथि अंचिन कन्सल जी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि शक्ति शाखा अपने नाम के अनुरूप कार्य कर रही है ओर शक्ति शाखा टीम को इसी तरह कार्य करने के लिए शुभ कामनाये दी इस अवसर पर हमारे शाखा संरक्षक एवं जिला सहसमन्वयक विशाल शर्मा भी मुख्य रूप उपस्थित रहे कार्य क्रम मे अध्यक्ष निर्वेश हुडडा , शाखा सचिव राजीव मित्तल जी , शाखा कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल जी विनय राजवंशी , शिव देव , पवन शर्मा निखिलेश गौड ओर हमारी मातृ शक्ति रमिता अग्रवाल , स्वाति अग्रवाल उपस्थित रही । शक्ति शाखा टीम उपस्थित सभी सदस्यो का बहुत बहुत साधुवाद आभार व्यक्त करती है ओर आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की उम्मीद रखती है ।
धन्यवाद 🙏

निर्वेश हुड्डा
अध्यक्ष
* राजीवमित्तल*
सचिव
संजीव अग्रवाल
कोषाध्यक्ष
रीता गर्ग
महिला सहभागिता

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!