जिलाधिकारी ने पॉलिथीन प्रतिबन्ध हेतु चैकिंग अभियान चलाकर अधिशासी अधिकारियो को कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने पॉलिथीन प्रतिबन्ध हेतु चैकिंग अभियान चलाकर अधिशासी अधिकारियो को कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश

*अधिशासी अधिकारियो को पॉलिथीन प्रतिबन्ध हेतु चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश……………………………………………………………जिलाधिकारी*
…………………………………………………………………………………………………………………………..
*जनपद मुजफ्फरनगर मे आगामी जून-जुलाई माह में 30.30 लाख पौधा रोपण के लिये रुपरेखा तैयार करने के दिये निर्देश…………………………………………….जिलाधिकारी*
…………………………………………………………………………………………………………………………..
*गंगा के द्याटो पर साफ-सफाई को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो को दिये निर्देश*…
…………………………………………………………………………………………………………………………..
*पराली न जलाने को लेकर किसानो के साथ गोष्ठी कर किसानो को जागरुक करने के दिये निर्देश*…
…………………………………………………………………………………………………………………………..
मुजफ्फरनगर 23.04.2022….. आज कलेक्ट्रेट लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा बिंदुवार विभिन्न विषयों पर समीक्षा करते हुए प्रत्येक अधिकारी से विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की गई। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बायो-मेडिकल वेस्ट की समीक्षा किए जाने हेतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में बायो मेडिकल वेस्ट को मानक के अनुसार कलेक्ट कर उनका निस्तारण कराया जाए।
जनपद में पॉलिथीन के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में टीम गठित कर वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जाए तथा पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को निर्देशित किया की जनपद में इकट्ठे होने वाले सॉलि़ड वेस्ट का प्रबंधन कर ससमय निस्तारण कराया जाए। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पराली जलाने से कृषको को रोके जाने हेतु प्रशिक्षण एवं किसान गोष्ठी के माध्यम से जागरूकता अभियान चला जाए तथा कृषको को पराली जलाने से रोका जाए।
परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए एआरटीओ मुजफ्फरनगर ने बताया की गत माह 298 वाहन का चालान किया गया तथा 10 साल से पुराने 86 वाहनों को जांच कर एनओसी जारी की गई। समीक्षा बैठक में वन विभाग से जिला वन अधिकारी श्री कन्हैया पटेल द्वारा बताया गया कि आगामी जून-जुलाई माह में शासन द्वारा 30.30 लाख पौधारोपण का लक्ष्य जनपद को प्रदान किया गया है, जिसमें समस्त विभागों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा एवं उनके द्वारा कार्य योजना बनाते हुए जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में वृहद रूप से पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पौधारोपण कार्यक्रम के साथ ही शासन के निर्देशों अनुसार अमृत महोत्सव उद्यान कार्यक्रम चलाए जाने की भी योजना है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में 75 पौधों के माध्यम से कोई चित्र जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम, तिरंगा ध्वज इत्यादि बनाए जाएं तथा नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में 750 पौधों का लक्ष्य अमृत महोत्सव उद्यान के लिए निर्धारित किया गया है। समीक्षा बैठक के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने कार्य को गंभीरता से लें एवं शासन की मंशा अनुरूप कार्य को संपन्न कराएं यदि किसी विभाग द्वारा कार्य में लापरवाही पाई गई तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उक्त बैठक में जिला वन अधिकारी श्री कन्हैया पटेल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री अजय कुमार तिवारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।