आजादी का अमृत महोत्सव की में श्रंखला में वेदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय आंदोलन पर हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।
आजादी का अमृत महोत्सव की में श्रंखला में वेदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय आंदोलन पर हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत राष्ट्रीय आंदोलनों पर आज वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में
जनपदीय स्तर पर आज विद्यालय में राष्ट्रीय आन्दोलनो से सम्बंधित कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओ की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के अनेको विद्यालयो ने प्रतिभाग किया जिसका परिणाम निम्नवत है-
क्रम छात्रा का नाम पिता का नाम विद्यालय का नाम परिणाम कक्षा
1 कु0 वंशिका पाल श्री अजय कुमार वैदिक पुत्री पाठशाला इ0 का0 नई मण्डी मु0नगर प्रथम
2 कु0 अन्जू श्री जगवीर जैन
4 कु0 रूकैय्या मौ0 शाहिद अहमद जवाहर लाल नेहरू स्मृति इ0 का0 रवापुरी सठेडी, मु0नगर सात्वना
5 कु0 प्रज्ञा सैनी श्री संदीप कुमार सैनी दीपचन्द ग्रेन चेम्बर इ0 का0 नई मण्डी, मु0नगर सात्वना दिया गया तथा कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिकाओं श्रीमती रेनू श्रीमती मीना तथा कुमारी शिखा पांडे का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ राजेश कुमारी ने विभिन्न विद्यालयों से आए हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया तथा छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।