मुजफ्फरनगर

युधिष्ठिर कुश्ती स्टेडियम के पहलवानों ने एक बार फिर प्रदेश में किया मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन

युधिष्ठिर कुश्ती स्टेडियम के पहलवानों ने एक बार फिर प्रदेश में किया मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन

गांव पचैण्डा कलां में चल रहे भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र शहीद बचन सिंह व स्वर्गीय अरुण पहलवान अखाड़ा सेवा समिति (युधिष्ठिर कुश्ती स्टेडियम) ने पहलवानों ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में जनपद मुजफ्फरनगर के नाम बुलंद किया है। पचैण्डा कलां के पहलवानों ने अपनी कुश्ती प्रतिभा को दिखाते हुए जनपद के लिए कई पदक प्राप्त किये। बीते 40 वर्षों से चल रहे इस कुश्ती अखाड़े की विशेषता यह है कि यहां से अब तक कई बड़े पहलवान हिंदुस्तान के लिए विश्व पटल पर खेल चुके हैं। कई बड़े पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर खेल देश के कई विभागों में नौकरी पा चुके हैं। दिनांक 2 दिसंबर को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (लबाशना) के मुख्य व्यायाम एवं खेल अधिकारी सत्ये सिंह राणा ने पचैण्डा कलां में चल रहे इस कुश्ती आखड़े में आये और यहां सभी पहलवानों को उन्होंने अपना आशीर्वाद दिया, साथ ही आखड़े के आयोजकों को बधाई दी।

बीते दिनों उत्तर प्रदेश की कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होकर जनपद के नाम रोशन करने वाले पहलवानों में
अखाड़े की महिला पहलवान मीनाक्षी ने 53 किलो वर्गभार में 24 नवंबर से 27 नवंबर तक नंदनी नगरी अयोध्या में आयोजित राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 11 से 13 नवंबर में रुद्रपुर खननी गोरखपुर में आयोजित सीनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता में सविता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 13 नवंबर से 17 नवंबर तक मुरादाबाद में चली 66वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में 58 किलो वर्गभार में अवंतिका और 50 किलो वर्गभार में वंशिका ने स्वर्ग पदक प्राप्त किया और 26 से 27 नवंबर तक गोरखपुर में चली कुश्ती प्रतियोगिता में 56 किलो वर्गभार में रिया ने सिल्वर मेडल जीतकर आखड़े का नाम रोशन किया।

इसके साथ ही हाल ही में 30 नवंबर को सोरम कुश्ती स्टेडियम में 08 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आगरा में होने वाली सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए ट्रायल हुआ जिसमें युधिष्ठिर कुश्ती स्टेडियम की महिला पहलवानों ने प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। इसमें 65 किलो वर्गभार में सुहानी चौधरी, 61 किलो वर्गभार में अवंतिका, 57 किलो वर्गभार में रिया और 53 किलो वर्गभार में हर्षिता तोमर का चयन हुआ। अब यह सभी महिला पहलवान सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होकर मुजफ्फरनगर का प्रतिनिधित्व करेंगी।

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (लबाशना) के मुख्य व्यायाम एवं खेल अधिकारी सत्ये सिंह राणा के पचैण्डा कलां में चल रहे इस कुश्ती आखड़े पहुँचने पर कुँवरपाल सिंह ठेकेदार, मनोज कुमार उर्फ गुड्डू, मांगेराम पहलवान, अजब सिंह पहलवान, युधिष्ठिर पहलवान, डॉ. मोनिका सिंह, नितरपाल, अमित व कई सम्मानित ग्रामवासियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!