*एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी के कुशल नेतृत्व में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम ग्राम खेड़ी कुरेश में हुआ आयोजित*
*एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी के कुशल नेतृत्व में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत "प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम ग्राम खेड़ी कुरेश में हुआ आयोजित*

मुज़फ्फरनगर – भारत सरकार के निर्देशानुसार समस्त प्रदेशों एवं जनपदों में दिनांक *19 दिसंबर 2024* से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका शुभारंभ कल दिनांक *19.12.2024* में करते हुए आज पुनः तहसील खतौली में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में ” *प्रशासन गांव की ओर”* कार्यक्रम आयोजित किया गया जोकि मोनालिसा जौहरी उपजिलाधिकारी-खतौली के कुशल नेतृत्व में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज दूसरे दिन *20.12.2024* *” “` ”प्रशासन गांव की ओर`”* कार्यक्रम ग्राम खेड़ी कुरेशी तहसील खतौली में आयोजित किया गयाl *” ”प्रशासन गांव की ओर”* कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम खेड़ी में कैंप में विकास विभाग ,आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, विधुत विभाग, पेंशन आदि से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई। अधिकतर शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कराया गया शेष शिकायतों को उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। *”प्रशासन गांव की ओर”* कार्यक्रम में स्थानीय किसानों व अन्य आम जन मानस द्वारा बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया और अपनी जनसमस्याएं रखी‚ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के द्वारा हमें काफी लाभ हुआ है हमारी समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान हमारे द्वार पर ही संभव हो पाया है स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर चलते रहनी चाहिए।
उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जन शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण शासन एवं प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने पात्र व्यक्तियों को कम्बल भी वितरित किये। इस कार्यक्रम में तहसीलदार खतौली, खंड विकास अधिकारी खतौली, नायब तहसीलदार खतौली, पूर्ति निरीक्षक, एडीओ (कृषि) एडीओ (पंचायत) एडीओ (समाज कल्याण), राजस्व निरीक्षक लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।