मुजफ्फरनगर

*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) द्वारा शहर की समस्याओं से अवगत कराते हुए एवं तुरंत समाधान कराने हेतु नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप को दिया गया ज्ञापन*

*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) द्वारा शहर की समस्याओं से अवगत कराते हुए एवं तुरंत समाधान कराने हेतु नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप को दिया गया ज्ञापन*

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) के द्वारा एक ज्ञापन वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष / पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष अशोक कंसल के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप को दिया गया जिसमें सभी व्यापारियों ने मिलकर नगर की कुछ समस्याओ से चेयरपर्सन को अवगत कराया एवं उन पर त्वरित कार्रवाई की मांग की –
1. उन्होंने बताया कि शहर में जगह-जगह पर बिजली के खम्बे अतिक्रमण के कारक है I नई मंडी चौड़ी गली में एक बिजली का खंबा सड़क के बीचो-बीच खड़ा है उसे वहां से तुरंत हटाया जाना आवश्यक है जिससे कि कोई दुर्घटना ना हो l
2. शहर में ई -रिक्शाओं का चालान जाम का सबब बना हुआ है, इनका रजिस्ट्रेशन होना चाहिए एवं रूट निर्धारित किए जाने चाहिए I
3. कारों का बाजार में आवागमन पूर्ण से प्रतिबंधित होना चाहिए एवं बाहर से उनके लिए रास्ता निकाला जाना चाहिए I
4. शहर का क्षेत्रफल बहुत बड़ा हो गया है, मंडी क्षेत्र में लाइब्रेरी की सुविधा जगह-जगह होनी चाहिए जिससे बड़े एवं बच्चे मोबाइलों की बजाय किताबो एवं मैगजीन को पढ़ सके I
5. नवीन मंडी स्थल भारी मात्रा में हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स नगर पालिका में जमा करता है लेकिन नगर पालिका की ओर से वहां पर सुविधाओं का अभाव रहता है I नाली एवं नालों को समय-समय पर नगर पालिका द्वारा साफ कराया जाना चाहिए जिससे कि व्यापारियों एवं किसानों का माल खराब ना हो I
6. नगर पालिका की ओर से व्यस्त स्थानो पर पर्याप्त रोशनी एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने चाहिए ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके I
7. बच्चों के खेलने के लिए पार्क इत्यादि बनाए जाने चाहिए और जहां पार्क पहले से बने हुए हैं उन्हें व्यवस्थित (मेन्टेन) किये जाने चाहिए I
8. छोटे व्यापारियों (ठेले इत्यादि) को सामान बेचने के लिए स्थान तय किए जाने चाहिए I
9. लिंक रोड आदर्श कॉलोनी अत्यंत ही व्यस्त मार्ग है I इसके शुरुआत में काफी दिनों से एक बड़ा डलावघर बना हुआ है जो की राहगीरों के लिए अत्यंत परेशानी का बड़ा कारण बना हुआ है I इसे जल्द से जल्द हटवाया जाए एवं यहां टूटी हुई सड़क का तुरंत निर्माण एवं चौड़ीकरण करवाया जाये I
10. ग्रैंड प्लाजा मॉल से विश्वकर्मा चौक एवं श्मशान घाट भोपा रोड की सभी लाइट खराब है I जल्द से जल्द ठीक कराई जाए I
11. शाहजी मार्केट, पंजाबी मार्केट, लाल सिंह मार्केट, मौलाहेडी मार्केट में 50 स्ट्रीट लाइट जल्द से जल्द लगवाई जाए I
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से अजय सिंघल, श्याम सिंह सैनी, प्रवीण खेड़ा, हिमांशु कौशिक, पंकज अपवेजा अभिजीत सिंह गंभीर दिनेश गिरी, बजेश अग्रवाल, रणप्रीत सिंह, प्रशांत जुनेजा, रामपाल सेन, सचिन मल्होत्रा, रामपाल सैनी इत्यादि व्यापारी बंधु उपस्थित रहे I

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!