अपराधउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदुनियादेशमुजफ्फरनगरराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

*थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को अधिक धन कमाने का लालच देकर फ्रॉड करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार*

*थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को अधिक धन कमाने का लालच देकर फ्रॉड करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी अपराध श्री व प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम के नेतृत्व में आज दिनांक 18.11.2024 को थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा ट्रेडिंग के नाम पर लोगो को अधिक धन कमाने का लालच देकर फ्रॉड करने वाले एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादिया द्वारा थाना साइबर क्राइम पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि ट्रेडिंग के नाम पर अधिक धन कमाने का लालच देकर अज्ञात अभियुक्त गण द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 1580840/- रुपए हड़प लिये गये है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0स0- 09/2024 धारा 420,406 भादवि व 66 सी, 66डी आईटी० एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त प्रशान्त मिश्रा पुत्र बृहत्पति मिश्रा निवासी बिहरा पोस्ट महराजगंज थाना हरिया जिला बत्ती उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त द्वारा टेलीग्राम एप्प पर बैंक एकाऊन्ट देकर उसमें पैसे डलवाकर उस पैसे के USDT खरीद कर ट्रान्सफर करने के एवज में 30 प्रतिशत धनराशि का लाभ प्राप्त करने के लालच में आकर अपने जान पहचान के अन्य लोगो के खाते खुलवाकर USDT ट्रेडिग कराने के नाम पर उनके खाते टेलीग्राम एप्प पर फ्राडेस्टर को देकर कमीशन के रूप में पैसा कमाता है।

*गिरफ्तार अभियक्त का नाम-*
*1.* प्रशान्त मिश्रा पुत्र बृहस्पति मिश्रा उम्र 21 वर्ष मूल निवासी बिहरा पोस्ट महराजगंज थाना हरिया जिला बस्ती उत्तर प्रदेशा

*अभियक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1-* मु0अ0स0 009/2024 घारा 420,406 भादवि व 66 सी, 66डी आईटी० एक्ट थाना साइबर क्राइम जनपद मुजफ्फरनगर।
*2-* मु0अ0स0 038/2023 घारा 66 डी आईटी० एक्ट थाना हरैया जनपद बस्ती।

*बरामदगी का विवरण-*

*1.* एक अदद मोबाईल फोन

*गिरफ्तारकर्ता पलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक श्री सुल्तान सिंह थाना साइबर क्राइम जनपद मुजफ्फरनगर।
2- निरीक्षक श्री सतेन्द्र सिह थाना साइबर क्राइम जनपद मुजफ्फरनगर।
3- उ०नि० श्री गौरव चौहान थाना साइबर क्राइम जनपद मुजफ्फरनगर।
4- कान्स0 1795 विपिन कुमार थाना साइबर क्राइम जनपद मुजफ्फरनगर।
5- कान्स0 1291 विवेक कुमार थाना साइबर क्राइम जनपद मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!