*मीरापुर में सत्संग भवन में चिंतन बैठक संपन्न , स्वामी यशवीर महाराज के मार्गदर्शन में मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु की गई कमेटी गठित*
*मीरापुर में सत्संग भवन में चिंतन बैठक संपन्न , स्वामी यशवीर महाराज के मार्गदर्शन में मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु की गई कमेटी गठित*

आज मीरापुर के सत्संग भवन में एक चिंतन बैठक हुई योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने चिंतन बैठक को संबोधित करते हुए कहा मुश्तर्क मोहल्ला में स्थित 600 वर्ष पुराने मराठा कालीन प्राचीन मयेकश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जायेगा और नियमित पूजा करना मीरापुर के हिन्दुओ की जिम्मेदारी है मंदिर सनातन धर्म की विरासत है यदि मंदिर बंद रहेंगे खंडहर हालत में तो ये उस क्षेत्र के हिन्दुओ के लिए कलंक है पूरे भारत में ये देखने में आ रहा है जहा भी मुसलमानों की संख्या बढ रही हैं वहा से हिन्दुओं को पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है हिन्दुओं के पलायन करते ही उस क्षेत्र के मंदिर खंडहर हालत में पहुंच जाते हैं कोई पूजा करने जाता है तो उस क्षेत्र के मुस्लिम पूजा करने जाने वालों के साथ बदतमीजी करते है दूसरा पक्ष ये भी है पूरे भारत में हिन्दुओं के गांव व बस्ती में मुस्लिमों की मस्जिद व मदरसे आराम से चल रहे है कोई परेशानी नहीं आती इस पर कोई चर्चा भारत में नहीं होती मीरापुर के मुस्लिम ध्यान रखे 600 वर्ष पुराने शिव मंदिर मे पूजा करने जाने वाले किसी भी हिन्दू के साथ किसी भी प्रकार की कोई बदतमीजी न करे यदि एक भी हिन्दू के साथ बदतमीजी कर दी तो बदतमीजी करने वाले मुस्लिमों की घेराबंदी की जायेगी किसी भी कीमत पर पूजा करने वालों के साथ बदतमीजी सहन नहीं की जायेगी मंदिर के जीर्णोद्धार हेतू एक कमेटी गठित की गई मंदिर का जीर्णोद्धार होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन पूजा की जायेगी मंदिर में जीर्णोद्धार के बाद मूर्ति स्थापित की जायेगी ब्रहाचारी मृगेन्द्र ने भी लोगों को संबोधित किया मंदिर के जीर्णोद्धार हेतू धन संग्रह भी किया गया