मुजफ्फरनगर

सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन,,,,,कार्यशाला में फर्स्ट एड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई

सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन,,,,,कार्यशाला में फर्स्ट एड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के द्वारा कार्यशाला का आयोजन

मुजफ्फरनगर,11 जनवरी *2023* आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया जी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ दिल्ली के सहयोग से किया गया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया जी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण लगने वाली चोटों के बचाव के लिए तुरंत फर्स्ट ऐड दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को कैसे दी जाए इस संबंध में आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ दिल्ली के निदेशक डा प्रीति कुमार के द्वारा अवगत कराया गया जनपद मुजफ्फरनगर में सडक दुर्घटनाओ को रोकने के लिये वृहद स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और इसका विभिन्न माध्यमों के द्वारा तथा अनेक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के द्वारा सडक दुर्घटनाओ एवं उपचार के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, आपदा विभाग, स्थानीय विभाग, शहरी नियोजन विभाग, स्थानीय एन0जी0ओ0, गैस एजेन्सी आदि विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!