ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
चोरी के अभियोग का खुलासा, 02 चोर अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी के अभियोग का खुलासा, 02 चोर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना नई मण्डी, जनपद मुज़फ्फरनगर
अवगत कराना है आज दिनाँक 26/05/2021 को थाना नई मंडी पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए सरवट फाटक के पास से 02 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के अभियोग से सम्बंधित पूर्ण माल की बरामदगी की गयी है I
गिरफ्तार अपराधियों के नाम पता
1.तसव्वर पुत्र सनव्वर निवासी गली न0- 05 हाजीपुरा सरवट थाना सिविल लाईन जनपद मुज़फ्फरनगर
2.शानू पुत्र शरीफ निवासी गली न0- 01 हाजीपुर थानासिविल लाईन जनपद मुज़फ्फरनगर
बरामदगी का विवरण-
1. 01 ई-रिक्शा बैट्री चार्जर ( सम्बंधित CN-223/21 US-380.411 Ipc )
2. 01 ई-रिक्शा बैट्रा ( सम्बंधित CN-223/21 US-380.411 Ipc )
मीडिया सैल
मुज़फ्फरनगर पुलिस