ड्रोन (drone) से गन्ने की फसल पर कीटनाशक रसायन के स्प्रे का लाइव डेमो
ड्रोन (drone) से गन्ने की फसल पर कीटनाशक रसायन के स्प्रे का लाइव डेमो

नैनो यूरिया का प्रयोग/ स्प्रे ड्रोन की सहायता से बिल्कुल आसानी से किया जा सकता है
आज दिनांक 26.03.2022 को त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, खतौली, मुज़फ्फरनगर के तत्वावधान में ग्राम लिसोड़ा में ड्रोन के माध्यम से गन्ना फसल पर कीटनाशक रसायनों के फोलिअर स्प्रे का लाइव डेमो (प्रदर्शन) किया गया। अग्रीबोट ड्रोन अल्थरा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, गुडगांव के द्वारा लाइव डेमो कर उपस्थित किसानों, मिल एवं गन्ना विभाग के अधिकारियों को दिखाया गया।ड्रोन की क्षमता 10 लीटर पानी की है, जिसमें आवश्यकतानुसार कीटनाशक अथवा नैनो यूरिया को मिलाया जा सकता है। इस लीटर के सोल्यूशन से एक एकड़ खेत पर छिड़काव किया जा सकता है, जिसमें केवल 7 से 10 मिनट का समय लगता है। ड्रोन से गन्ने की खड़ी फसल पर भी आसानी से छिड़काव किया जा सकता है, जबकि परंपरागत रूप से नैपसैक स्प्रेयर अथवा ट्रेक्टर चालित स्प्रे यर से यह आसानी से संभव नहीं हो पाता है। ड्रोन से छिड़काव में प्रति एकड़ कुल खर्च लगभग 100 रुपए आता है और किसी भी प्रकार के अन्य लेबर अथवा श्रम की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इससे जहां एक ओर छिड़काव में लेबर व श्रम की बचत होती है वहीं दूसरी ओर इस्तेमाल हेतु आवश्यक कीटनाशक की भी बचत होती है। नैनो यूरिया के मात्र 500 मिली लीटर की मात्रा एक बैग यूरिया के बराबर है, जिसे जेब में आसानी से लेकर जाया जा सकता है। नैनो यूरिया का उत्पादन इफको द्वारा किया जा रहा है और सभी गन्ना समितियों के स्टोर पर उपलब्ध है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जानसठ श्री नरेन्द्र सिंह, श्री दिग्विजय सिंह, ग्राम अंतवाड़ा, श्री फेरु सिंह, ग्राम लिसोड़ा, श्री ऋषिपाल सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। त्रिवेणी चीनी मिल की ओर से डॉ अशोक कुमार, उपाध्यक्ष (शुगर), श्री कुलदीप राठी, महाप्रबंधक (गन्ना) , श्री ए के सिंह, उप महाप्रबंधक (गन्ना), श्री नीरव श्रीवास्तव , सहायक महाप्रबंधक (गन्ना) सहित मिल के अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। गन्ना शोध केंद्र , मुज़फ्फरनगर के संयुक्त निदेशक, डॉ वीरेश सिंह, जिला गन्ना अधिकारी डॉ आर डी द्विवेदी, ज्येष्ट गन्ना विकास निरीक्षक, खतौली श्री जितेंद्र कुमार, गन्ना समिति, खतौली के सचिव , श्री महिपाल सिंह,गन्ना किसान संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र, मुज़फ्फरनगर के प्रशिक्षक श्री रामबरन सिंह भी लाइव डेमो के समय उपस्थित रहे।
ड्रोन के लाइव डेमो के पश्चात ग्राम लिसोड़ा में किसान गोष्ठी का आयोजन कर उपस्थित किसानों को विस्तार से इसकी जानकारी तथा गन्ने की खेती की नवीवनतम तकनीकों के बारे में भी किसानों को बताया गया तथा उनके शंकाओं का समाधान किया गया।