जन सेवा केंद्र संचालक चोरी के वाहनों के बना रहा था फर्जी कागजात, गिरफ्तार किया गया
जन सेवा केंद्र संचालक चोरी के वाहनों के बना रहा था फर्जी कागजात, गिरफ्तार किया गया

मुजफ्फरनगर- थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चोरो के गिरोह के साथ मिलकर चोरी की मोटर साइकिलो को बेचने के लिये फर्जी आधार बनाने वाले वाँछित अभियुक्त प्रकाश उर्फ चिराग को घटना मे प्रयुक्त एक लैपटाप व प्रिन्टर सहित गिरफ्तार किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के निर्देशन मे थाना नई मण्डी पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रकाश उर्फ चिराग उर्फ बेबी पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 147/93A भरतिया कलोनी थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर उम्र करीब 32 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 596/25 धारा 318(4)/336(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस को मय घटना मे प्रयुक्त लैपटाप Lenovo कम्पनी व प्रिंटर CANON कम्पनी सहित नियमानुसार दिनांक 18.01.2026 को समय 20.05 बजे पी.एन.बी. जन सेवा केन्द्र की दुकान जौली रोड कूकडा से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा उक्त के सम्बन्ध मे अग्रिम विधिक कानूनी कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित घटना मे शामिल अभियुक्तगण को दिनांक 24.11.2025 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय मे पेश किया जा चुका है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
अभियुक्त प्रकाश उर्फ चिराग उर्फ बेबी उपरोक्त ने पूछने बताया कि साहब मै पीएनबी जनसेवा केन्द्र चलाता हूँ तथा काफी समय पहले मेरी दोस्ती दीपक व कपिल व सन्नी से हुई थी तथा मेरे दोस्त दीपक, कपिल, सन्नी उपरोक्त द्वारा विभिन्न क्षेत्रो से मो0सा0 चोरी कर उनके वाहन स्वामी का नाम आरटीओ एप के माध्यम से वाहन स्वामी का नाम पता के बारे मे जानकारी कर उनके पते से अपने साथियो का फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड मुझसे मेरे जनसेवा केन्द्र पर तैयार कराकर क्षेत्र की लोगो को धोखाधडी से फर्जी दस्तावेज दिखाकर चोरी की मोटर साईकिलो को अवैध रूप से बेचते थे जिसमे मुझे मेरे दोस्त काफी अच्छा पैसा देते थे
उक्त घटनाक्रम के सम्बन्ध मे थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0 596/25 धारा 317(5)/318(4)/336(2)/338/336(3)/340(2)/61(2) BNS व 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है जिसमे अभियुक्तगण दीपक व कपिल व सन्नी उपरोक्त को गिरफ्तार कर दिनांक 24.11.2025 को जेल भेजा जा चुका है तथा अभियुक्त प्रकाश उर्फ चिराग उर्फ बेबी उपरोक्त वाँछित चल रहा था जिसे आज दिनांक 19.01.2026 को मुकमदा उपरोक्त मे अन्तर्गत धारा 318(4)/336(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस मे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का नामः-
1. प्रकाश उर्फ चिराग उर्फ बेबी पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 147/93A भरतिया कलोनी थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर उम्र करीब 32 वर्ष
अभि0गण उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 596/25 धारा 318(4)/336(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस थाना नई मण्डी मु0नगर
2. अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

