मुख्य चिकित्सा अधिकारी मु०नगर द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित विभिन्न इकाइयों का किया गया निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मु०नगर द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित विभिन्न इकाइयों का किया गया निरीक्षण

दिनांक 21 जनवरी 2026 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC), ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन केंद्र तथा रेन बसेरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं, व्यवस्थाओं एवं सेवाओं की गुणवत्ता का गहन अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान डॉ. तेवतिया ने कुपोषित बच्चों के उपचार, पोषण आहार की गुणवत्ता, स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता एवं माताओं को दी जा रही परामर्श सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों के वजन, स्वास्थ्य प्रगति एवं फॉलो-अप पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा माताओं को पोषण संबंधी जागरूकता नियमित रूप से प्रदान की जाए, ताकि कुपोषण से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।
ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन केंद्र के निरीक्षण में उन्होंने मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कनेक्टिविटी तथा प्रक्रिया को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इस सेवा से जुड़ सकें और समय पर परामर्श प्राप्त कर सकें।
इसके पश्चात रेन बसेरा का निरीक्षण करते हुए डॉ. तेवतिया ने शीतकाल को दृष्टिगत रखते हुए ठहरने, कंबल, स्वच्छता, पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में यहां ठहरने वाले जरूरतमंदों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सेवाएं समयबद्ध, पारदर्शी एवं जनहित में संचालित हों। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार प्राथमिकता है और इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी समन्वय के साथ कार्य करें।


