मुजफ्फरनगर

*प्रबुद्ध जनमंच द्वारा आयोजित मेगा मेडिकल चेकअप कैंप एवं महिला दिवस सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न*

*प्रबुद्ध जनमंच द्वारा आयोजित मेगा मेडिकल चेकअप कैंप एवं महिला दिवस सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न*

मुज़फ़्फ़रनगर, 08 मार्च 2025 – प्रबुद्ध जनमंच द्वारा Kidzee Aksharam – The Public School, गुलशन विहार, जानसठ रोड, मुज़फ़्फ़रनगर में आयोजित मेगा मेडिकल चेकअप एवं उपचार शिविर और महिला दिवस सम्मान समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। स्कूल के सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण व दंत परीक्षण किया गया। त्वचा रोग, अस्थि रोग, मानसिक स्वास्थ्य, बाल रोग, स्त्री रोग, नेत्र एवं दंत रोग सहित बीपी, शुगर आदि की जांच एवं उपचार किया गया उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

महिला दिवस सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल (कौशल विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) ने अपने संबोधन में महिलाओं की भूमिका को सराहते हुए कहा कि समाज के विकास में महिलाओं का योगदान अतुलनीय है और उन्हें सशक्त बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए समाज सेवा के ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने की अपील की।

कार्यक्रम के आयोजन में Kidzee Aksharam – The Public School का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजकों एवं आयोजकों ने सभी अतिथियों, डॉक्टरों, सम्मानित महिलाओं, और उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!