खतौली विधानसभा उप-चुनाव का मतदान सकुशल सम्पन्न होने के पश्चात कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये स्ट्रांग रुम का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा किया गया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
खतौली विधानसभा उप-चुनाव का मतदान सकुशल सम्पन्न होने के पश्चात कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये स्ट्रांग रुम का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा किया गया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

दिनांक 05.12.2022 को खतौली विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के पश्चात सभी ईवीएम मशीनों को सकुशल कडी सुरक्षा में कूकडा मण्डी स्थल(थानाक्षेत्र नई मण्डी) में बनाये गये स्ट्रांग रुम में रखा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में स्ट्रांग रुम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है जिसके अन्तर्गत केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सिविल पुलिस व आर्मड पुलिस(पीएसी) को तैनात किया गया है जिसमें इनर कार्डन में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल तथा आउटर कार्डन में सिविल पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया है। पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास 24 घण्टे तैनात है तथा सीसीटीवी कैमरों द्वारा निरंतर स्ट्रांग रुम की निगरानी रखी जा रही है । स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु समय समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 06.12.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रुम डियूटी पर तैनात सिविल पुलिस /पीएसी व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल से बातचीत की तथा निर्देशित किया गया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डियूटी करे तथा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को स्ट्रांग रूम के आसपास ना आने दिया जाए । इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हिमांशु गौरव, थाना प्रभारी नई मण्डी श्री महावीर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम के अन्दर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए 24 घण्टे निरंतर निगरानी की जाए तथा हर छोटी-बड़ी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रकाश व्यवस्था, ईवीएम- वीवीपेट मशीन/ मतपेटियों के रखरखाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना करते हुए डियूटी पर तैनात पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*