“टयूबवैल का सामान चोरी करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार”
"टयूबवैल का सामान चोरी करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार"

थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि थानाक्षेत्र तितावी के जंगल से विगत कई दिनों से टयूबवैल के सामान चोरी की घटनाएं कारित हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में थाना तितावी पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गये थे।
आज दिनांक 13.10.2021 को थाना तितावी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 05 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता-
1. मुनव्वर पुत्र मजरू निवासी मोहल्ला वेरियान कस्बा बघरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
2. नबी हसन उर्फ नविया पुत्र मजरु निवासी मोहल्ला वेरियान कस्बा बघरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
3. आमिर उर्फ भैया पुत्र नफीम निवासी मोहल्ला वेरियान कस्बा बघरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
4. जुबैर पुत्र मुस्तफा निवासी मोहल्ला वेरियान कस्बा बघरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
5. सनव्वर पुत्र नूर हसन निवासी मुरादपुरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
1. 25 किलोग्राम तांबे का तार
2. 1000 रूपये नकद।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस